छह सूत्री मांगों को लेकर सौ घंटे के भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड पार्षद
वार्ड पार्षद सुनील कुमार का एक सौ घंटे की भूख हड़ताल शुक्रवार से समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर प्रारंभ हो गयी है.
लखीसराय. विगत वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से ही अपने भूख हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन को आगाह करते आ रहे वार्ड पार्षद सुनील कुमार का एक सौ घंटे की भूख हड़ताल शुक्रवार से समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर प्रारंभ हो गयी है. पूर्व छात्र नेता सुनील कुमार के समर्थन में नगर परिषद लखीसराय के उपाध्यक्ष शिव शंकर राम समेत वामपंथी दलों के कई नेता भी उतर गये हैं. समर्थन में उतरे नप उपाध्यक्ष श्री राम ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर जिला स्थापना दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम से भी बात हुई है. दुर्गा गर्ल्स के भवन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है. पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर डीपीआर तैयार किया गया है. विद्यापीठ से लाली पहाड़ी तक किऊल नदी में सड़क को लेकर भी डिप्टी सीएम ने प्रयास जारी रहने की बात कही है. इनके द्वारा किया जा रहा भूख हड़ताल का कार्य सराहनीय है. जनता को जगाने का इनका प्रयास सफल हो, यही हमारी कामना है. धरनास्थल पर बैठे वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि कहा कि विकास को लेकर हर क्षेत्र में आवाज उठाने वाली जनता अपने बच्चों को शिक्षा में हो रही परेशानी को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. केआरके मैदान में स्थित विज्ञान भवन में बैठने की भी जगह नहीं है. हलसी प्रखंड के शिवसोना आने पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद इसके भवन निर्माण को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हुई. चार करोड़ 88 लाख लागत में लगभग एक करोड़ की राशि आवंटित भी हो चुकी है, परंतु संवेदक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. ऊपर से विज्ञान भवन में जाने वाली लड़कियों के साथ मैदान में छेड़खानी की समस्या काफी बढ़ गयी है. लगभग दो करोड़ की राशि खर्च किए जाने के बावजूद अष्टघटी पोखर का हाल बेहाल है. जबकि यह ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में जनता को जगाने का यह एक छोटा सा प्रयास है. इनकी छह सूत्री मांग में दुर्गा गर्ल्स के भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होने की एक निश्चित तिथि तय करने की भी शामिल है. जबकि इसके अलावा शहर को जाम की समस्या से निदान दिलाने के लिए किऊल नदी के पश्चिम किनारों से विद्यापीठ से लाली पहाड़ी तक सड़क निर्माण कराने, जिले में घटते जलस्तर को देखते हुए किऊल नदी में हर एक किलोमीटर पर 4 फीट ऊंचा चेक डैम का निर्माण, शिवकुंड (अष्टघट्टी पोखर) एवं संसार पोखर का सौंदर्यीकरण, जिले के सरकारी, गैरमजरूआ खाली पड़े भूमि, तालाब, पोखर, नदी, नहर एवं विद्यालय के मैदानों में 25 हजार पेड़ लगाकर लखीसराय को हरित लखीसराय बनाने का शामिल है. धरनास्थल पर उनके समर्थन में माकपा के जिला सचिव पूर्व वार्ड पार्षद मोती साह, परमानंद वर्मा, दिलीप कुमार, छात्र नेता रौशन कुमार, नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े, सुरेश गुप्ता, राम गोपाल डोलिया, प्रमोद कुमार वर्मा आदि सहयोग दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है