नहर में डूबने से वार्ड सदस्य की पुत्री की मौत
भलुई पंचायत अंतर्गत बासकुंड गांव निवासी सह नौ नंबर वार्ड सदस्य मनोज कोड़ा की आठ वर्षीय पुत्री मौसमी कुमारी की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गयी.
चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुई पंचायत अंतर्गत बासकुंड गांव निवासी सह नौ नंबर वार्ड सदस्य मनोज कोड़ा की आठ वर्षीय पुत्री मौसमी कुमारी की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे के आसपास गांव के पास बारा घाट पुलिया के पास अपने गांव के बच्चों के साथ स्नान करने के लिए गयी थी, इसी दौरान सभी बच्चे चले गये और इसपर किसी का ध्यान नहीं दिया और घर चले गये. जब ज्यादा शाम हो गयी तो घर वालों ने इसकी खोजबीन करने लगे. गांव के किसी बच्चों ने डर से कुछ नहीं बोला, जब अंधेरा हो गया तो खोजना बंद कर दिया. वहीं सुबह हुआ तो देखा कि मौसमी कुमारी कि शव पानी में तैर रहा है, परिजनों ने शव को नहर से निकाला. वहीं सूचना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये. वहीं चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. मृतका मौसमी कुमारी कक्षा दो की छात्रा थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है