वार्ड नंबर 10 व 11 में बरसात के दिनों में होती है परेशानी
शहर के चितरंजन रोड स्थित नया टोला मोहल्ला में कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.
लखीसराय. शहर के चितरंजन रोड स्थित नया टोला मोहल्ला में कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. लोग बाइक से अपने घर मुश्किल से पहुंच पाते हैं. खासकर बरसात के दिनों में वार्ड नंबर 10 के लगभग एक सौ से अधिक घर के लोगों के आवागमन के लिए कच्ची रास्ता को पक्की नहीं किया गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. एक तरफ कच्ची रास्ता होने के कारण लोग परेशानी का मार झेल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ टूटी फूटी नाला होने के कारण लोगों को और भी समस्या बढ़ जाती है. जब नाला में पानी भर जाता है तो कच्ची रास्ते पर नाला का पानी आ जाता है. नाला का सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी रास्ता पर ही आ जाता है. खासकर बरसात के दिनों में वार्ड नंबर 10 के लोगों को आवागमन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में कच्ची सड़क कीचड़मय में हो जाती है. जिस पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है. लोग अपनी बाइक को दूसरे रास्ते से घुमाकर किसी तरह पहुंचते हैं. कच्चा रास्ता को बनाने के लिए वार्ड पार्षद द्वारा पहल भी नहीं किया गया है.
नया टोला में विकास के नाम पर नाला का जीर्णोद्धार पीसीसी ढलाई जैसा नहीं हुआ विकास
नया टोला वार्ड नंबर 10 में लोगों की समस्या को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. जिसके कारण इस मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुराना नाला जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है. जिसकी मरम्मती नहीं करायी जा रही है. नल का पानी बरसात के दिनों में रास्ता पर आ जाने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. नाला की साफ सफाई अधिकांश जगह अतिक्रमण होने के कारण नहीं हो पा रहा है. वहीं पीसीसी ढलाई भी नहीं किया गया है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां होती है.बोले वार्ड पार्षद प्रतिनिधि
इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत चौधरी का कहना है कि कच्ची सड़क मुर्गी फार्म से लेकर मिट्ठू पंडित होते हुए आगे तक पीसीसी ढलाई का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा उन्होंने कहा कि जीर्णशीर्ण अवस्था के नाले को ठीक करने के लिए टेंडर प्रक्रिया में लंबित है. टेंडर हो जाने के बाद सभी नाला का निर्माण कराया जायेगा.बोले अधिकारी
नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में पीसीसी ढलाई के साथ-साथ नाला का जीर्णोद्धार के वार्ड पार्षद के द्वारा बैठक में प्रस्ताव दिया. जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया है. उन्होंने कहा कि पीसीसी ढलाई के साथ-साथ नाला का निर्माण एवं जीर्णोद्वार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है