Loading election data...

मारपीट मामले का आरोपी वारंटी गिरफ्तार

मानिकपुर थाना की पुलिस ने रेपुरा मुसहरी गांव में छापेमारी कर इसी गांव के स्वर्गीय अर्जुन सदा के पुत्र सुबोध सदा को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 7:53 PM

सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना की पुलिस ने रेपुरा मुसहरी गांव में छापेमारी कर इसी गांव के स्वर्गीय अर्जुन सदा के पुत्र सुबोध सदा को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि 14 जून 2024 को जमीन विवाद को लेकर आरोपी पक्ष द्वारा मारपीट की गयी थी. जिसे लेकर रेपुरा मुसहरी गांव के कपिलदेव सदा के पुत्र अजीत सदा के लिखित बयान पर मानिकपुर थाने में कांड संख्या 54/24 के तहत रेपुरा मुसहरी गांव के सुबोध सदा, उसकी पत्नी एवं भाई मदन सदा के खिलाफ मानिकपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें से एक आरोपी सुबोध सदा को उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इधर, मानिकपुर पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के हल्दी जामुन टोला गांव में छापेमारी कर इसी गांव के मो. नइम के पुत्र फरार वारंटी मोहम्मद फहीम उर्फ भोंदू को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मद फहीम उर्फ भोंदू के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 82 सीआरपीसी के तहत एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेजा गया.

अमरपुर से दो एनवीडब्ल्यू का वारंटी गिरफ्तार

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को दो एनवीडब्ल्यू के वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अमरपुर निवासी संतन महतो के पुत्र फतिंगा महतो एवं स्व. देवी महतो के पुत्र संतन महतो छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार किया गया. दोनों अभियुक्त एनवीडब्ल्यू का वारंटी था और फरार चल रहा था. छापेमारी कर गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version