प्रचंड गर्मी में नगर परिषद के कई वार्ड में छाया पेयजल का संकट

प्रचंड गर्मी में कई वार्ड में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटकने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:06 PM
an image

लखीसराय. प्रचंड गर्मी में कई वार्ड में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटकने लगे हैं. शहर में एक भी चापाकल नहीं होने के कारण लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है. शहर के वार्ड नंबर चार में हर घर नल का जल खराब एवं अनटाइम चलने के कारण लोगों को नहाने एवं पीने का पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है. वहीं शहर के वार्ड नंबर 32 में भी पेयजल की समस्या गहराई हुई है. वार्ड नंबर 32 में एक ही समर्सिबल मोटर होने के कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद के द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए नगर परिषद का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं पेयजल की व्यवस्था के लिए भी नगर परिषद के द्वारा कार्य करना शुरू कर दिया है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं नगर प्रबंधक कुमार गौतम ने बताया कि शहर में समुचित पेयजल व्यवस्था के लिए सबसे पहले सभी खराब पड़े चापाकल को ठीक करने के लिए पीएचईडी विभाग को पत्र लिखा गया है. वहीं जिस वार्ड में समर्सिबल खराब है. उसका मरम्मत किया जा रहा है. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद में आये आवेदन का निष्पादन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version