सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की रहेगी सुविधा

सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की रहेगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 6:29 PM

पिपरिया. मुंगेर लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्रों के बुनियादी सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के दौरान किसी-किसी मतदान केंद्र पर पेयजल की असुविधा के संबंध में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ पिपरिया विवेक रंजन द्वारा अद्यतन जानकारी प्राप्त की गयी. श्री रंजन ने भौतिक सुविधाओं से संबंधित अद्यतन जानकारी साझा करते हुए बताया कि मतदान केंद्र पर पेयजल की सुविधा एवं व्यवस्था मतदान दल के साथ-साथ मतदाता के लिए भी आवश्यक है. इस के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए द्रुत गति से करवाई की जा रही है. प्रखंड के सैदपुरा पंचायत के पवय मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 31 और मतदान केंद्र संख्या 32 का जमीन पथरीली रहने के कारण शुरू से ही पेयजल की समस्या रही है. इस समस्या को देखते हुए वहां पानी की टैंकर की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए बीडीओ पिपरिया द्वारा पत्र के माध्यम से पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता लखीसराय से उक्त मतदान केंद्र के लिए पानी की टैंकर की व्यवस्था करने के लिए अनुरोध किया है. इसी प्रकार कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र हैं, जहां अतिरिक्त चापाकल की आवश्यकता है. मतदान केंद्र संख्या एक एवं दो (उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरिया डीह), मतदान की संख्या सात, आठ, एवं नौ (उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय वलीपुर) मतदान केंद्र संख्या 19 (प्राथमिक विद्यालय अलीवाली स्थित रामचंद्रपुर) एवं मतदान केंद्र संख्या 23 (मध्य विद्यालय रामनगर) में अतिरिक्त चापाकल की आवश्यकता है. अतिरिक्त चापाकल के लिए भी कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी लखीसराय को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version