मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला भिड़हा के प्रांगण का जमीनी सतह नीचा होने के कारण कई वर्षों से जलजमाव होता आ रहा है. स्कूल के प्रांगण के गलीज रास्ते से बच्चे कक्ष में जाने को विवश हैं. बच्चे जलजमाव में घुसने से पैर फिसल कर गिरते रहते हैं. साथ में किताब रहने से फिसल कर गिरने पर पानी से किताब व कॉपी को भी नुकसान होता है. वहीं बच्चे टिफिन के समय में बरसात के दिनों में स्कूल के प्रांगण में कीचड़ की वजह से खेलकूद भी नहीं कर पाते हैं. विद्यालय प्रधान रामविलास महतो ने बताया कि विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 277 है. जिसके पठन-पाठन के लिए कुल 10 शिक्षक नियुक्त हैं. जिसमें तीन पुरुष शिक्षक व सात महिला शिक्षिका शामिल हैं. मैदान में बरसात का पानी भर जाने से गंदगी फैला हुआ रहता है. जिससे सालों भर जलजमाव जैसा बना रहता है. स्कूल के मैदान में घास-फूस भरकर जंगल जैसा दिखने लगता है. जिसमें बिषैले सांप, बिच्छू भी छिपे रह सकते हैं और स्कूली बच्चों को मैदान में खेलते व चलते हुए नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.
मिट्टी भराई का मुखिया से सिर्फ मिला अश्वासन, कार्य नहीं हुआ
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामविलास महतो ने विद्यालय के प्रांगण में जलजमाव व निचा सतह को गंभीर समस्या बताते हुए चिंता व्यक्त की है और ताजपुर पंचायत के पोशक क्षेत्र में पड़ने के कारण उक्त पंचायत के मुखिया को बीते छह माह पूर्व से स्कूलके प्रांगण में मिट्टी भराई कर समतलीकरण करने की बात कही गयी लेकिन वहां से सिर्फ अश्वासन मिला. आज तक कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है