15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम हुआ मेहरबान , आंधी तूफान व बारिश में जलजमाव की स्थिति, पेड़ के टूटी डाली

Weather was kind

लखीसराय. विगत कई माह बीत जाने के बाद गुरुवार को अचानक मौसम मेहरबान हुआ. शुरुआती दौर में आंधी तूफान चली. इसके बाद जमकर बारिश होने लगी. जिससे कई जगहों पर चुनाव को लेकर बने बैरिकेडिंग एवं पंडाल उड़कर दूर जा गिरे. वहीं कई जगह पेड़ की डालियां टूट कर सड़क पर जा गिरी. सुबह 10 बजे आंधी तूफान चलने के बाद मेघ गर्जन के बाद बारिश होने लगी. बारिश होने के कारण सड़कों पर कुछ देर तक जलजमाव की स्थिति बनी रही. गुरुवार की सुबह से आसमान में बादल छाने के कारण मौसम शुष्क अवस्था में था. जिससे कि लोगों को गर्मी से काफी राहत पहुंची पिछले कई दिनों से गर्म हवा के झोंके से लोग लू एवं अन्य बीमारियों से परेशान हो रहे थे, लेकिन मंगलवार की शाम से मौसम में परिवर्तन होने के कारण लोगों ने राहत की सांस लेनी शुरू की. बुधवार को सामान्य मौसम रहने के बाद गुरुवार की सुबह से बादल से आसमान ढका रहा. वहीं सुबह 10 बजे के बाद तेज आंधी तूफान के साथ मेघ गर्जन हुआ. जिसके बाद बारिश होने लगी. सब्जियों के अलावा खीरा, मूंग के पौधे को पहुंचा फायदा

इस बार गर्मियों के दिन में तेज आंधी तूफान के बाद भी बारिश से किसानों को नुकसान नहीं हुआ. प्रत्येक वर्ष किसान का तेज आंधी तूफान आने के साथ साथ ओलावृष्टि से किसानों का गेहूं का फसल बर्बाद हो जाता था. गेहूं का पका फसल ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचता था. इस बार आंधी तूफान एवं बारिश से किसानों के फसल को फायदा पहुंचा है. किसान के सब्जियों की खेती के अलावा खीरा मूंग आदि के फसलों को काफी फायदा हुआ है. पिछले कई दिन से पछुआ हवा एवं जलजला धूप के कारण किसानों के फसल सूख रहे थे. किसान एक दिन के बाद एक दिन फसल का पटवन करने के लिए मजबूर थे, लेकिन मंगलवार की देर शाम से मौसम शुष्क होने के कारण किसानों ने राहत की सांस ली है.

बोले किसान

सदर प्रखंड के गढ़ी बिशनपुर निवासी किसान बाल्मीकि यादव ने बताया कि उनके द्वारा मूंग का फसल बोया गया है. जिसमें पानी की जरूरत थी. बारिश हो जाने के कारण या जरूर समाप्त हो चुका है. वहीं साबिकपुर के किसान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा खीरा एवं ककरी का खेती किया गया है. धूप के कारण उन्हें रोज खेतों का पटवन करना पड़ रहा था, लेकिन इस स्थिति से हुए निजात पा गये. रेहुआ के किसान शंभू सिंह ने कहा कि उनके द्वारा सब्जियों का खेती किया गया है, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण खेत सूखा हुआ था. फसल भी अच्छी नहीं हो रही थी. बारिश होने के कारण अच्छी फसल होने का आश बढ़ी है.

——————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें