ट्रांसफार्मर जलने से बिजली हुई ठप, पानी की बढ़ी परेशानी

खावा राजपुर पंचायत के पोषक क्षेत्र के गांव झपानी व खावा में पानी टंकी को बिजली आपूर्ति करने वाला ट्रांसफॉर्मर तीन दिन से जला हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:18 PM

मेदनीचौकी. खावा राजपुर पंचायत के पोषक क्षेत्र के गांव झपानी व खावा में पानी टंकी को बिजली आपूर्ति करने वाला ट्रांसफॉर्मर तीन दिन से जला हुआ था. ग्रामीण अजीत कुमार, जयप्रकाश उर्फ जेपी, रंजीत कुमार पासवान, मुकेश महतो, मनीष कुमार, अरविंद कुमार सिंह आदि ने बताया कि बड़ी पानी टंकी को आपूर्ति करने वाला रामजानकी विद्यालय के पास का ट्रांसफर तीन दिन से जला हुआ था, जिसे सोमवार को विभाग के लोग जले ट्रांसफॉर्मर को खोल कर ले गये. जलने के कारण बिजली आपूर्ति ठप पड़ गयी है. बिजली नहीं रहने से बड़ी पानी टंकी से सप्लाई का पानी भी बिजली के बाधित रहने से बंद है. जिससे बड़ी टंकी से पानी सप्लाई होने वाले पोषक क्षेत्र खावा व झपानी में किसी के घर में इस भीषण गर्मी में सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है. जिससे उक्त पोषक क्षेत्र के लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के बिना लोग काफी परेशान हो रहे हैं. विभाग के लोग ट्रांसफॉर्मर को खोल कर ले गये वहीं लोगों को जल्द अगले दिन लगने का अश्वासन दे गये. अब ग्रामीणों को विभाग से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगने का इंतजार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version