पानी टंकी का स्विच डिफॉल्ट के कारण जलापूर्ति ठप
खावा राजपुर पंचायत के झपानी स्थित बड़ी पानी टंकी का स्विच डिफाल्ट के कारण सप्लाई पानी बंद है.
मेदनीचौकी. खावा राजपुर पंचायत के झपानी स्थित बड़ी पानी टंकी का स्विच डिफाल्ट के कारण सप्लाई पानी बंद है. झपानी के ग्रामीण अजीत कुमार, फसी मल्लिक, कहरू मल्लिक, कुमोद राम, रवीश कुमार, नीरज ठाकुर आदि के अनुसार टंकी के आपरेटर रामबालक यादव ने बताया कि मोटर में स्विच देने पर मोटर में करेंट आ रहा है. जिससे सप्लाई पानी दो दिनों से बंद है. जबकि गांव के आबादी का आधा से अधिक चापाकल खराब है, इसे लेकर सभी लोग सप्लाई पानी पर ही निर्भर हैं. ऐसे में सप्लाई पानी स्विच डिफाल्टिंग के कारण बाधित रहने से उक्त पोषक क्षेत्र के लोग पानी के लिए काफी परेशान हैं. ऑपरेटर ने कहा कि विभाग के एसडीओ को शिकायत किये दो दिन हो गया लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हो पाया है. ऑपरेटर का मानना है कि 2021 से विभाग सप्लाई पानी संचालन का जिम्मा ठेकेदार को दे दिया है तब से डिफाल्ट आने पर समस्या का समाधान आसानी से नहीं हो पाता है. जबकि विभाग द्वारा समस्या का त्वरित गति से समाधान होता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है