पीरीबाजार थाना के सीमावर्ती इलाके अमरसनी में प्रकृति का दिखता है अद्भुत नजारा
फोटो संख्या 02- पहाड़ियों के बीच झरनाफोटो संख्या 03- अमरासनी में पहड़ों का अद्भूत नजारा
प्रतिनिधि, पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका घोसैठ पंचायत के खुदीवन गांव से महज दो किलोमीटर दूर पहाड़ों के बीच बसा अमरासनी झरना लोगों को पिकनिक मनाने के लिए आकर्षित करता है. जहां प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने का मिलता है. यहां का प्रसिद्ध झरना पहाड़ों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. हालांकि सरकार की उदासीनता के कारण यह खूबसूरती सिर्फ पहाड़ों में ही सिमट कर रह जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरासनी झरना के साथ साथ कठोतिया पहाड़ी, बिजुलिया झरना लोगों का मनमुग्ध कर लेती हैं. पहाड़ों की चीरते हुए पानी की मोटी धार और नीचे चारों तरफ फैला पानी और दूर-दूर तक बिखरे पहाड़ इस झरने का नजारा ही अद्भुत है. यदि सरकार उक्त स्थल पर ध्यान दे तो पर्यटक के साथ साथ क्षेत्र का भी काफी विकास होगा. खुदीवन निवासी धर्मवीर कुमार, सहदी मांझी, उमेश यादव, तिलकधारी यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार यहां ध्यान दे तो यह क्षेत्र काफी खुशहाल और विकसित होगा.जल संचय से होगा लाभ
स्थानीय लोगों का मानना है कि अमरासनी से सालों भर पानी बहते रहता है. यदि सरकार द्वारा जल संचय किया जाय तो आसपास के लोगों को खेती में काफी मददगार होगी. साथ ही पानी पीने योग्य और सुपाच्य है. लोग इस जल्द को काफी शुद्ध मानते हैं.पिकनिक मनाने के लिए आते हैं लोग
वर्षों से लोग यहां ठंड के मौसम में पिकनिक मनाने के पहुंचते है. प्रकृति का आनंद लेते हुए झरना में स्नान कर पिकनिक का आनंद लेते हैं साथ ही पहाड़ों पर तरह के पक्षी देखने को मिलते हैं. नये साल के यहां संख्या में पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.अभयपुर तथा धरहरा रेलवे स्टेशन से दूरी
अभयपुर रेलवे स्टेशन से पीरीबाजार थाना चौक के रास्ते लहसोरवा, कटहरा होते हुए आसानी से लगभग 8.4 किलोमीटर की दूरी तय कर झरने तक पहुंचा जा सकता है. अभयपुर रेलवे से बसौनी चौक होते हुए लोग खुदीवन के रास्ते भी आसानी से 9.4 किलोमीटर की दूरी तय कर झरना तक पहुंच सकते हैं. जबकि मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा रेलवे स्टेशन से बसौनी चौक होते हुए खुदीवन के रास्ते अमरासनी झरना तक 9.7 किलोमीटर की दूरी कर आसानी से पहुंचा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है