अमरपुर खेल मैदान में जलजमाव, अभ्यास नहीं कर पा रहे खिलाड़ी

ताजपुर पंचायत अंतर्गत सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर के खेल मैदान में जलजमाव से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:08 PM

मेदनीचौकी. ताजपुर पंचायत अंतर्गत सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर के खेल मैदान में जलजमाव से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मैदान में फुटबाल खेलने वाले खिलाड़ी रोहित कुमार, राहुल राज, राजकिशोर, सुधांशु कुमार, रजनीश कुमार, सोनू, चिंटू कुमार, अमित कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य संजय यादव आदि ने बताया कि अमरपुर खेल मैदान का समतलीकरण ठीक नहीं है. सतह के ऊंच-नीच होने से थोड़ी सी बारिश में मैदान में जलजमाव का नजारा बन जाता है. खिलाड़ियों ने मेदनीचौकी क्षेत्र में अमरपुर खेल मैदान भौगोलिक रूप से कई गांव का नेतृत्व करता है, इसलिए इस मैदान को मिनी स्टेडियम का दर्जा मिलनी चाहिए. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों या जिला परिषद प्रतिनिधियों से योजना के तहत मैदान में मिट्टी भराई कर सतह का लेवलिंग करवाने की मांग उठायी है, ताकि इस इलाके के खिलाड़ियों को खेल मैदान से फायदा मिल सके, और जिला, राज्य व देश स्तर पर इस इलाके से भी अच्छे खिलाड़ी बनकर इस एरिया का नाम रोशन कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version