मेदनीचौकी. प्रखंड के ताजपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या देवघरा गांव के मुख्य सड़क पर नया नाला बनने के बाद भी जलजमाव हो रहा है. जिससे वहां के लोगों के साथ-साथ राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण फुलेना, अजीत कुमार, पंकज पोद्दार, रामापति, पूर्व वार्ड संजय यादव ने बताया कि छह माह पूर्व नया नाला का निर्माण किया गया था. नाला का प्रबंधन सही नहीं होने के कारण, लेयर का ऊंच-नीच होना तथा बरसात का पानी नाला में जाने के लिए सही जगह पर छेद का नहीं होने इत्यादि से बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है और जलजमाव होने से ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बताया गया है कि उक्त रास्ते से दूसरे गांव के किसान भी किऊल नदी पार कर दियारा में खेती करने आते-जाते हैं. बारिश जोर से पड़ने पर पूरे सडक पर जलजमाव हो जाता है. जिससे सड़क भी जर्जर हो रहा है. लोगों का कहना है कि कार्य कराने वाले जिम्मेदार व पदाधिकारियों के लापरवाही से नाला के काम को जैसे-तैसे निपटाने के चलते आज सड़क पर जलजमाव बन रहा है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है