हम लोग विकास के नाम पर मांगते हैं वोट: ललन सिंह

हम लोग विकास के नाम पर मांगते हैं वोट: ललन सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:39 PM
an image

बड़हिया. एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बड़हिया प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने प्रखंड के डुमरी, जखौर, गिरधरपुर सहित टाल क्षेत्र के वीरूपुर, रायपुरा, एजनिघाट, तुरकैजनी, टाल शर्मा, सायरविघा, पाली, समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया. ललन सिंह के पहुंचते ही लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. मौके पर ललन सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे वोट मांगने नहीं बल्कि उन्होंने जो काम किया है, उसकी मजदूरी मांगने आये हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विपक्ष उन्माद फैलाना चाहेगा, इसलिए लोगों को कोई जवाब नहीं देना है. ललन सिंह ने कहा कि कितना उतार चढ़ाव हुआ, लेकिन हम और नीतीश कुमार जी कभी हिल डोल नहीं हुए. हम और नीतीश कुमार हमेशा एक साथ रहे और उनके कदम से कदम मिलाकर चलते रहे. आज कुछ लो टाल में घूम रहे है. घूमते है लोकतंत्र है घूमने का अधिकार है, लेकिन आज फिर टाल के लोगो को जो बिजली नीतीश कुमार ने दे दिया उसके बदले लालटेन लेकर घूम रहे है. ये आपको तय करने होगा लालटेन में जाना है या जो बिजली व सड़क दिया है उस राज में रहना है. टाल के विकास में नीतीश कुमार ने परिवर्तन किया है और विकास का लंबी लकीर खींची है. हम लोग काम के बदले वोट मांगते हैं. नरेंद्र मोदी का नारा है सबका का साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, मुख्यमंत्री जी का नारा है न्याय के साथ, समाज के हर तबके के साथ विकास. हम लोग विकास करते हैं, नरेंद्र मोदी ने विकास किया है, हम लोग विकास के नाम पर वोट मांगते हैं. विपक्ष जिस पर वोट मांगता है मांगे.

Exit mobile version