17 साल में जो नहीं हुआ, उसे 17 महीने में हमने किया: तेजस्वी
Tejashwi
चानन/सूर्यगढ़ा. सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खराब मौसम के बावजूद गुरुवार को मुंगेर लोकसभा अंतर्गत सूर्यगढ़ा विधानसभा के चानन प्रखंड के महंत स्टेडियम में राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के समर्थन में एक चुनाव सभा को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष ने इंडी गठबंधन प्रत्याशी कुमारी अनिता के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की. करीब 11 मिनट के अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष ने देश में व्याप्त गरीबी महंगाई बेरोजगारी पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता को हमेशा ठगने का काम किया है. उन्होंने वर्ष 2019 में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का झूठा आश्वासन दिया था. उन्होंने अपनी संबोधन में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी समुदाय को एकजुट होने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें चोटें आयी हैं. डॉक्टर ने तीन माह तक बेड रेस्ट की सलाह दी है, लेकिन हमारा दर्द आपकी महंगाई, बेरोजगारी, गरीबों के दर्द से ज्यादा नहीं है. तेजस्वी ने संकल्प लिया है कि जब तक बेरोजगार भाइयों को नौकरी एवं रोजगार नहीं दिला देंगे शांत नहीं बैठेंगे.
उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने 17 महीने सत्ता में रहकर पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी. तीन लाख नौकरी की प्रक्रिया शुरू किया. साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया. स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी, तालिमी मरकज, विकास मित्र, शिक्षामित्र एवं टोला सेवकों का मानदेय दुगना करने का काम किया. उन्होंने 17 महीने में जो काम किया कोई 17 वर्ष में भी नहीं कर सकता. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर उनके गठबंधन की सरकार बनी तो देशभर में एक करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे. प्रत्येक गरीब बहनों को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये, 500 रुपये में एलपीजी सिलिंडर, 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया. उन्होंने अपने संबोधन के अंत में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलितों से एक जुट होकर कुमारी अनिता को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने जनता से पूछकर विजयी माला राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता को सौंपा. इस दौरान सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास कर रहे थे, जबकि मंच संचालन मुखिया परशुराम यादव ने की. नेता प्रतिपक्ष से पूर्व सभा को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, एमएलसी अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, राजद प्रत्याशी के पति सह अशोक महतो ने भी संबोधित किया तथा राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सकलदेव बिंद सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.——————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है