भिड़हा टाल में आग लगने से दो बीघे में लगी गेहूं फसल जले
ट्रैक्टर पर लदा गेहूं बोझा में बिजली तार टकराने पर लगी आग
ट्रैक्टर पर लदा गेहूं बोझा में बिजली तार टकराने पर लगी आग प्रतिनिधि, मेदनीचौकी (लखीसराय) ताजपुर पंचायत के बुनबुना मौजे में रविवार को करीब 12 बजे दोपहर में रंगलालसी कुआं के पास ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर पर लदे ऊंचाई में गेहूं के बोझे का संपर्क खंभे पर झूला बिजली तार से होने पर स्पार्क कर आग लग गयी. आग की चिंगारी गेहूं के खेत में गिरने से अमरपुर के दशरथ शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा और बटेश्वर साव के पुत्र सुबोध साव दोनों किसान का दो बीघा गेहूं का फसल जल कर राख हो गया. टाल में आसपास मौजूद किसानों ने मेदनीचौकी थाना को आग की सूचना दी. थाना की सूचना पर दो दमकल से घटनास्थल पर आग पर काबू पाया, तब तक दो बीघा में लगा फसल जल गया था. किसान पियुष कुमार ने बताया कि अगर समय पर दमकल नहीं आता तो कई बीघा पके गेहूं की फसल आग की चपेट में आ सकता था. एक बड़ी अनहोनी होने से बच गया. सिर्फ दो किसानों को ही आग से नुकसान हुआ है. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि आगे की सूचना मिलने के तुरंत बाद एक सूर्यगढ़ा तथा दूसरा जिला से दो दमकल गाड़ी घटना स्थल पर भेज कर आग पर काबू पाया गया.