एक अप्रैल से गेहूं की खरीदारी होगी शुरू, जिले में 2544 एमटी गेहूं खरीद का है लक्ष्य

जिले में आगामी एक अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू हो जायेगी. इसके लिए सभी पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल को टास्क फोर्स के द्वारा विशेष निर्देश दिया गया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 29, 2025 6:03 PM

61 पैक्स व चार व्यापार मंडल को खरीदारी करनी है गेहूं लखीसराय. जिले में आगामी एक अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू हो जायेगी. इसके लिए सभी पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल को टास्क फोर्स के द्वारा विशेष निर्देश दिया गया है. इस बार गेहूं का न्यूनतम सरकारी मूल्य समर्थन 2425 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. जिस दर से किसानों से गेहूं की खरीदारी किया जाना है. हालांकि, जिले में वर्तमान में गेहूं की कटनी शुरू हुई है. गेहूं का फसल पककर लगभग सभी प्रखंड में तैयार है. गेहूं के फसल का किसानों को उचित दाम व सही समय खरीदारी हो इसके लिए सरकार के द्वारा गेहूं कटनी के पूर्व ही तिथि का निर्धारण किया है. जिले में कुल 61 पंचायत के पैक्स द्वारा व चार व्यापार मंडल के द्वारा गेहूं की खरीदारी किया जाना है. इस बार इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 2544 एमटी गेहूं की खरीदी का लक्ष्य निर्धारण किया गया है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए अलग-अलग प्रखंड के गेहूं उपज के अनुसार पैक्स व व्यापार मंडल को लक्ष्य दिया गया है. इस बार गेहूं की खरीदी 15 जून 2025 तक किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है