वोट देने से मना किया तो दुकान में घुसकर की लूटपाट, स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ा

वोट देने से मना किया तो दुकान में घुसकर की लूटपाट, स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:29 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में प्रत्याशी विशेष को वोट देने से मना करने पर कुछ लोगों ने एकजुट होकर स्थानीय ग्रामीण मुकेश यादव के दुकान में लूटपाट किया तथा उसके स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ दिया. मामले को लेकर मुकेश यादव की पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद माला देवी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने थाने में कांड संख्या 151/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें निस्ता गांव के महेश यादव एवं उनके पांच पुत्र सन्नी कुमार, भुल्ला यादव, नट्टू यादव, अलाह कुमार एवं राकेश कुमार के अलावे सन्नी कुमार का साला संतोष कुमार आदि कुल सात लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि शिकायतकर्ता के पति मुकेश यादव एनडीए गठबंधन प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट थे. सोमवार की अपराह्न करीब एक बजे लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान आरोपी पक्ष के लोगों द्वारा मुकेश यादव पर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाते हुए मतदान केंद्र से चले जाने की धमकी दी गयी. मतदान समाप्त होने के उपरांत उक्त सभी लोग मुकेश यादव के दुकान पर आकर लूटपाट करने लगे. वे लोग गला से 34 सौ रुपये ले लिया तथा स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ दिया. रोड़ेबाजी भी की गयी. जिसमें मुकेश यादव उसकी पत्नी माला देवी एवं पुत्री जख्मी हो गये. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version