मृतका की बहन का आरोप, पति के कारण बहन ने की आत्महत्या
लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र व नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 स्थित हनुमान नगर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कवैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. बताया जा रहा है कि हनुमान नगर निवासी संजीत कुमार की 25 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी ने गुरुवार की रात को अपने घर के दरवाजा को बंद कर फांसी का फंदा बना छत के पंखे से लटककर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब संजीत ने अपने पत्नी को नहीं देखा तो वह बंद कमरे के दरवाजे को खोलकर पत्नी के शव को नीचे उतार कर पलंग पर लिटा दिया. जिसके बाद अपनी पत्नी की बहन सह खैरी निवासी प्रमोद यादव की पत्नी सुग्गी देवी को आत्महत्या की सूचना दे दी. जिसके बाद सदर अस्पताल में पहुंची मृतका की बहन सुग्गी देवी ने बताया कि पति-पत्नी में बराबर झगड़ा हुआ करता था. पति अपने पत्नी को बहन बहनोई से बात करने से मना करता था. जिसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ करता था. पत्नी की मौत के बाद पति संजीत घर से फरार हो चुका है. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. अभी तक इस संबंध में परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है