भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को दूर करने के लिए आगे आना होगा: मोती

भारत की कॉम्युनिस्ट पार्टी मर्कसवादी अंचल कमेटी शाखा का सम्मेलन रविवार को हरेवा और शिवसोना शाखा का सम्मेलन झंडातोलन के साथ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:58 PM

हलसी. भारत की कॉम्युनिस्ट पार्टी मर्कसवादी अंचल कमेटी शाखा का सम्मेलन रविवार को हरेवा और शिवसोना शाखा का सम्मेलन झंडातोलन के साथ किया गया. अजय कुमार एवं सुधीर मांझी की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम जिला मंत्री मोती साह, शंकर राम, दिनकर, रणधीर कुमार के दिशा-निर्देशन में कराया गया. जिला मंत्री ने कहा कि देश आजादी के बाद से अभी तक बहुत खराब दौर से गुजर रहा है. देश के अंदर तानाशाह की सरकार चल रही है. महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार रोज एक नया आयाम लेकर रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है. इस बात को आम लोगों एवं बुद्धिजीवी लोगों को समझने की जरूरत है, बेरोजगारी एवं महंगाई को रोकने के लिए मोदी सरकार के पास कोई योजना नहीं है. इसलिए सीपीआइएम के सात जवलंत समस्याओं को लेकर इस लड़ाई में आगे आना होगा. सम्मेलन में हरेवा शाखा से मंटू मांझी रोहित कुमार, सागर कुमार, दुखी रविदास, सोनी देवी, जद्दू मांझी, धर्म मांझी आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version