प्रगति यात्रा: 49 करोड़ की लागत से किऊल नदी के ऊपर बनने वाले पुल का सीएम करेंगे शिलान्यास
पुल निर्माण को लेकर कई जनप्रतिनिधि व विभिन्न संगठनों द्वार लगातार मांग की जा रही थी
390 मीटर लंबाई व 12 मीटर होगी पुल का चौड़ाई
शहीद द्वार के समीप बन रहे दो पैगोडा में रूककर शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार
जिले में
सात सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनने वाली कई योजनाओं करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
प्रतिनिधि, लखीसराय. छह फरवरी दिन गुरुवार को शहरवासियों के लिए वरदान साबित होने वाली है, क्योंकि इस दिन शहर के कई भागों में पहलीबार खुद मुख्यमंत्री का आवागमन होगा, जिसको लेकर शहरवासी भी अपने-अपने तरीके से कहीं फूलों की बारिश तो कहीं मिलने की चाह रखे हुए हैं. वहीं सीएम आगमन का सबसे अधिक चर्चा जिसकी हो रही है वह है किऊल-लखीसराय को जोड़ने वाली किऊल नदी पर बनने वाली आरसीसी पुल का.आखिर इस पुल निर्माण की चर्चा हो भी क्यों न, क्योंकि पुल निर्माण को लेकर कई जनप्रतिनिधि व विभिन्न संगठनों द्वार लगातार मांग की जा रही थी, इसको लेकर धरना भी दिया गया था, इतना ही नहीं इस पुल के बन जाने से चानन प्रखंड चंदन होने वाला है.
सीएम लगभग एक बजे पहुंचेंगे पुल शिलान्यास स्थल
दोपहर 12 बजे सीएम का हेलिकॉप्टर बालगुदर-मनकठ्ठा रोड स्थित खेल मैदान में लैंड होगा, इसके बाद गार्ड ऑनर के बाद संग्रहालय निरीक्षण कर व शिवगंगा शिलान्यास करते हुए बाइपास ओवर ब्रिज होते पचना रोड मार्ग से शहीद द्वार रेलवे पुल के समीप पहुंचेंगे, जहां 49 करोड़ की लागत से किऊल नदी के ऊपर बनने वाले पुल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे, जिसकी लंबाई 390 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी. इसके अलावा जिले में कुल सात सौ करोड़ से अधिक की लागत कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर सकते हैं.बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग द्वारा की जा रही तैयारी
पुल शिलान्यास को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग द्वारा शिलान्यास स्थल पर तैयारी की जा रही है. जहां शहीद द्वार यातायाता ओपी के पास दो पैगोडा बनाया जा रहा है, जहां पचना रोड की ओर से आने के बाद कुछ देर सीएम वहां बैठ सकते हैं, उसके बाद रेलवे पुल के नीचे नदी किनारे शिलापट्ट का अनावरण कर पुल का शिलान्यास करेंगे. जिसके बाद नया बाजार होते अतिथिशाला गृह पहुंचेंगे, जहां थोड़ी देर बाद मंत्रणा कक्ष में पक्ष जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक कर, पटना के लिए रवाना होंगे.शिलान्यास स्थल पर की जा रही साफ-सफाई व समतलीकरण
पुल शिलान्यास स्थल पर पुल निर्माण विभाग के जेई नगर परिषद के सफाई इंस्पेक्टर के निगरानी में मजदूर व जेसीबी द्वारा साफ-सफाई व समतलीकरण किया जा रहा है. ———————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है