जिला स्तरीय खेल में जुडो को देंगे बढ़ावा : डीएम
जिला स्तरीय खेल में जुडो को देंगे बढ़ावा : डीएम
लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि जिलास्तरीय जुडो टीम को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. समाहरणालय परिसर में जुडो खेल के जिला सचिव घनश्याम कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीएम मिथिलेश मिश्र से मुलाकात की. उन्होंने जुडो खेल प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जिलास्तरीय खेल में जुडो को शामिल कर उसे हरसंभव प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सभी स्तर खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वचनबद्ध हैं. जिला जुडो सचिव घनश्याम कुमार ने डीएम को बताया कि खिलाड़ियों को बड़हिया निवासी जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार का हमेशा सहयोग मिलता रहा है. डीएम से मिलने वाले जुडो खेल प्रतिनिधियों में नेशनल कोच विकास कुमार, सीनियर खिलाड़ी विष्णु कुमार, कृष्ण कुमार, रिशव सवर्ण, रामजी, हर्ष कुमार, मंटू कुमार, अक्षत कुमार, अजीत कुमार, अदिति कुमारी, रिचा कुमारी व शुनदेर कुमारी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है