सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत में मनरेगा योजनाओं में व्यापक पैमाने पर लूट-खसोट हो रही है. मामले को लेकर मोहम्मदपुर पंचायत के सौखी साव के पुत्र सूर्यनारायण साव एवं भगवान साव ने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सूर्यगढ़ा को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. भगवान साव ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके खेत में वर्ष 2021-22 में एक यूनिट पौधारोपण कार्य दिया गया था. आज तक खेत में न तो चापाकल गाड़ा गया और न ही गेबियम लगाया गया. जबकि दिनांक 16 अगस्त 2024 को उक्त योजना मद में चापाकल मद में 59800 रुपये पंचायत द्वारा निकासी कर लिया गया. इसी तरह सूर्यनारायण साव के खेत में वर्ष 2020-21 में एक यूनिट पौधारोपण दिया गया. खेत में आज तक न चापाकल लगाया गया और न ही गेबियम लगाया गया. जबकि 16 अगस्त 2024 को चापाकल एवं गेबियम के लिए 61600 रुपये की फर्जी निकासी हुई है. पंचायत के पूर्व मुखिया नित्यानंद कुमार ने बताया कि उक्त पंचायत में मनरेगा योजनाओं में व्यापक पर लूट-खसोट चल रहा है. कई बार विभागीय पदाधिकारी को इसकी शिकायत की गयी. अन्य योजनाओं का भी यही हाल है. पंचायत में पूर्व की योजना बाद में स्वीकृत पशु शेड कई बरसों बाद भी अब तक अधूरा है. योजनाओं की सही तरीके से जांच हो तो बड़े पैमाने पर फर्जीबाड़ा सामने आ सकता है. इधर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मो शहनेवाजूल हक ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है