Lakhisarai News : अपहरण के चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने अपहृत को किया बरामद
पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र से छह लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखीसराय.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात अपहृत मुस्तफा को मात्र चार घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. साथ ही अपहरण में शामिल सात में से छह अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे दो लोगों महिसोना निवासी श्यामनंद महतो का पुत्र दीपक व महिसोना निवासी मुस्तफा का एक कत्थई रंग के बलेनो वाहन से अपहरण कर लिया गया था. इसमें से एक अपहृत महिसोना निवासी श्यामनंद महतो का पुत्र दीपक घायल अवस्था में किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला. जबकि मुस्तफा अपराधियों के चंगुल में ही रहा. दीपक ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने महिसोना गांव के पास लखीसराय-जमुई मुख्य पथ को दो घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया गया. हालांकि थानाध्यक्ष के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पंकज कुमार ने अपहृत की बरामदगी को लेकर तत्काल एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया. इसमें प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर, तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित, कवैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, तेतरहाट थाना की एसआई रश्मिरथी, डीआइयू शाखा के एसआइ चितरंजन कुमार, कुमार गौरव, पीएसआई अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी, सिपाही विभूति कुमार शामिल थे. बाद में टीम में अथमलगोला के थानाध्यक्ष व स्थानीय पुलिस को भी रखा गया.अथमलगोला के कल्याणपुर से हुई बरामदगी
एसपी पंकज कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस के घटना की गंभीरता को देखते हुए अपहृत की त्वरित बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. उनके नेतृत्व में छापेमारी दल ने मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन करते हुए छापेमारी प्रारंभ की. इसी क्रम में पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से अपहृत मुस्तफा को सकुशल बरामद किया गया. घटना में शामिल एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया. उसके बाद टीम ने बारी-बारी से घटना में शामिल पांच अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जबकि एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.पैसे के लिए ही किया था अपहरण, मांगी 15 लाख की फिरौती
एसपी ने बताया कि घटना में तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना निवासी नकुल राम के पुत्र श्रवण उर्फ गार्डन ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. छह अपराधियों के साथ फिरौती की नीयत से दीपक कुमार व उसके साथी मुस्तफा का अपहरण किया था. घटना का मुख्य लक्ष्य दीपक कुमार का अपहरण कर फिरौती वसूल करना था, जो अपराधियों के चंगुल से भागने में सफल रहा. इसलिए उनके अपहृत साथी मुस्तफा के परिवार से ही फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये की मांग रखी दी गयी थी. अपहृत की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी में पटना ग्रामीण एसपी व अथमलगोला पुलिस का भी सराहनीय सहयोग रहा. अपहरण के चार घंटे के अंदर अपहृत को सकुशल बरामद कर सराहनीय कार्य किया गया है. जिसके लिए जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.महिसोना के गार्डन व अथमलगोला के पांच युवक गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अथमलगोला थाना क्षेत्र के कल्यापुरडीह निवासी विजेंद्र कुमार का पुत्र मोनू कुमार, अनिल राम का पुत्र मुन्ना कुमार, जितेंद्र कुमार का पुत्र कुंदन कुमार, रामबली राम का पुत्र छोटू कुमार, काशिमपुर दाड़ी कल्याणपुर निवासी विनय कुमार का पुत्र रौशन कुमार एवं तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना निवासी नकुल राम का पुत्र श्रवण कुमार उर्फ गार्डन शामिल है. जबकि एक अपराधी करण कुमार फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त कत्थई रंग की बलेनो गाड़ी व प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद की गयी है. घटना का मास्टर माइंड गिरफ्तार मोनू है. लाइनर की भूमिका श्रवण उर्फ गार्डन ने निभायी थी. एसपी ने बताया कि गार्डन मोनू के साथ दिल्ली में काम कर चुका है. वहीं से उनकी दोस्ती थी. घटना में प्रयुक्त बलेनो सिविल जज के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी की है. उनकी गाड़ी अपराधियों ने ली थी. गाड़ी का ड्राइवर भी गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी मालिक से भी पूछताछ की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है