नंदनामा में गुमटी के आड़ में चल रहा था अवैध देशी शराब का धंधा
प्रखंड अंतर्गत नंदनामा गांव में एक गुमटी में देसी शराब का चल रहा था धंधा
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत नंदनामा गांव के बीच में स्थित एक गुमटी में देसी शराब का धंधा चलने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को रामगढ़ चौक थाने के एसआइ पांडव सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर दल-बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गुमटी के निकट से एक महिला व एक पुरुष दोनों पुलिस को देखते ही भागने लगे. पर महिला पुलिस ने एक महिला को पकड़ लिया और गुमटी से 10 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया. फरार व्यक्ति की पहचान गुमटी के संचालक महेंद्र सिंह के पुत्र रामाधार सिंह के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गिरफ्तार महिला एवं महेंद्र सिंह के पुत्र रामाधार सिंह के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला को न्यायिक हिरासत की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही रामाधार सिंह की भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है