सूर्यगढ़ा. माणिकपुर गांव में जमीन विवाद का कारण कुछ लोगों ने रबन महतो की पत्नी आरती कुमारी को लोहे की रॉड एवं लाठी-डंडा से पीट कर जख्मी कर दिया. घटना 15 जून की है. मारपीट में आरती कुमारी का सिर फट गया. मामले को लेकर आरती कुमारी के द्वारा माणिकपुर थाने में कांड संख्या 57/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें इसी गांव के हरकू सदा की पत्नी रंजू देवी, उसकी पुत्री सजवा कुमारी तथा बहू के अलावा मंटू सदा की पत्नी पिंकी देवी को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने कहा है कि घटना के दिन वह अपनी जमीन पर मिट्टी गिरा रही थी. जहां आरोपी पक्ष के लोग पहले से लकड़ी रखे हुए थे. जब उसने लकड़ी हटाने को कहा था आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट किया. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. —————————————————————————— मुखिया, विकास मित्र व पंचायत सचिव के बीडीओ आज करेंगे बैठक प्रतिनिधि, रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को सभी पंचायत के मुखिया, विकास मित्र व पंचायत सचिवों की बैठक होगी. जिसमें भीषण गर्मी को लेकर प्रखंड के सभी आठों पंचायत में मुख्यमंत्री नल जल योजना एवं कबीर अंत्येष्टि योजना को लेकर चर्चा की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान समय में भीषण गर्मी से बचाव के लिए प्रत्येक पंचायत में मुख्यमंत्री नल जल योजना की स्थिति क्या है, क्या प्रत्येक घरों में समुचित मात्रा में पानी लोगों को समय पर मिल रहा है या नहीं, सार्वजनिक नल जल में उपभोक्ताओं के द्वारा प्राइवेट मोटर लगाकर अधिक मात्रा में जल खींच लिया जाता है, जिसके कारण वार्ड के अंतिम घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है, इसकी शिकायत मिली है. वहीं कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत वर्तमान समय में मुखिया के द्वारा कितने लाभार्थी को उसका लाभ दिया गया है, खाते में कितनी राशि है. इन सभी विषय वस्तुओं पर विषय वार परिचर्चा स्थापित की जायेगी. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि यह बैठक डीएम रजनीकांत के निर्देश पर किया जा रहा है. ———————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है