विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगा की आत्महत्या
विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगा की आत्महत्या
रामगढ़ चौक. प्रखंड के गुलनी गांव में रविवार को विवाहिता ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान गुलनी निवासी श्याम किशोर पासवान उर्फ जवाहर पासवान की 31 वर्ष यह पत्नी सिंधु कुमारी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि घर में कोई पुरुष नहीं था एवं रविवार की दोपहर गर्मी की वजह परिवार के अन्य महिला सदस्य अपने अपने कमरे में सोये हुए थे. घर में अपने कमरे में अकेले रहने पर रविवार की दोपहर अचानक दुपट्टा से छत की कड़ी में लगाकर सिंधु कुमारी आत्महत्या कर ली. वहीं घर के सदस्य जब उठे तो दरवाजा खोलने पर सिंधु को कड़ी में लटका पाया. बताया जा रहा है कि विगत एक माह पूर्व मृतका के ससुर रामजी पासवान की मौत हुई थी. अभी यह परिवार उसे दुख से उभरा भी नहीं था कि फिर इस तरह की घटना घटित हो गयी. वहीं सूचना पाते ही तेतरहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि सिंधु की शादी विगत ठीक छह वर्ष पूर्व 28 अप्रैल 2018 को हुई थी. मृतका अपने पीछे चार व ढाई वर्ष की दो बच्चियों को छोड़ गयी है. जिसके सिर से मां का साया उठ गया. सिंधु का मायका पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के सिसौनी है. घटना की जानकारी मिलते ही मायके के लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. वहीं ससुराल वाले सदर अस्पताल से गायब थे. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि रविवार की दोपहर घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सोये हुए थे. मृतका का पति घर पर नहीं था. इसी बीच मृतका के द्वारा फांसी लगा लिये जाने की बात कही जा रही है. मामले में आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है