मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:25 PM

कजरा. जमालपुर-किऊल रेलखंड बीच स्थित कजरा रेलवे स्टेशन के पास पटरी पार करने के क्रम में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला प्लेटफॉर्म संख्या दो से प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जा रही थी. इसी दौरान वह दोनों पटरी के बीच बने नाले में गिर गयी. महिला वहां से उठी और जैसे ही आगे बढ़ी उसी दौरान वह मालगाड़ी की टक्कर से कम से कम 100 फीट दूरी पर जा गिरी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. महिला को गिरते देख आसपास के लोग दौड़े और मालगाड़ी पार करने के बाद जब लोग वहां पहंचे तो देखा महिला का सिर काफी चोटिल हो गया था और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे मृतका के परिजन शव को उठा कर ले गये. इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version