दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में महिला की मौत

चोटहा-झुलौना गांव के बीच स्थित छह नंबर पुल के निकट मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में गंगा स्नान के लिए जा रही महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:07 PM

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चोटहा-झुलौना गांव के बीच स्थित छह नंबर पुल के निकट मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में गंगा स्नान के लिए जा रही महिला की मौत हो गयी. दुर्घटना में महिला के पति एवं दूसरा बाइक चालक घायल हो गया. पीड़ित की पहचान शेखपुरा जिला के कंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंझौरी गांव निवासी मुसहरू महतो के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार व मृतका की पहचान 25 वर्षीय डोली कुमारी पति मुकेश रूप में हुई, जबकि दूसरे बाइक सवार की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के साबिकपुर गांव निवासी दीपक पांडेय के 35 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ कारू पांडेय के रूप में हुई. स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ हरदीप बागेड़िया ने महिला की मौत की पुष्टि करते हुए घायल दोनों युवक का इलाज शुरू किया. चिकित्सक ने बताया कि महिला के सदर अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी, जबकि घायल में एक की स्थिति गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार डोली कुमारी पति मुकेश कुमार के साथ छठ पूजा अनुष्ठान के लिए गंगा स्नान के लिए बड़हिया गंगा घाट जा रही थी. जबकि अमन रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित किसी बैंक में कार्यरत होने के कारण ड्यूटी के लिए जा रहा था, छह नंबर पुल के निकट दोनों बाइकर के आमने-सामने टक्कर में दुर्घटना हुई. अमन की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. मुकेश का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. ज्ञात हो गंगा स्नान के लिए बाइक से जा रहे दो महिला की दो दिन के अंतराल में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है.

चार पहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर, दो घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

लखीसराय. जमुई मुख्य मार्ग स्थित शरमा राइस मिल के समीप घने कोहरे के कारण डाक पार्सल वाहन तथा चार पहिया वाहन में आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें चार पहिया वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा. वहीं डाक पार्सल वाहन पर सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तेतरहट थाना की पुलिस ने इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल दोनों व्यक्ति की पहचान गोड्डा जिले के अर्जुन तथा सिंहेश्वर के रूप में हुई है. घायल ने बताया कि वे लखीसराय में किराये के मकान में रहकर माला व अन्य सामान गांव-गांव जाकर बेचता है, इसी उद्देश्य से हर दिन की तरह निकला था. जहां पार्सल वाहन चालक से आग्रह कर आगे छोड़ने की बात कह चढ़ा था. वहीं शरमा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जबकि चारपहिया वाहन चालक को भी मामूली चोटें आयी है. जिसे पास के ही निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version