अलग-अलग सड़क हादसे में महिला की मौत, सात लोग घायल
प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कुल सात लोगों के घायल होने की खबर आयी है.
चानन. प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कुल सात लोगों के घायल होने की खबर आयी है. बताया जा रहा है कि प्रखंड अंतर्गत किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डीह पैक्स गोदाम के निकट खड़े एक ई-रिक्शा में एक स्कॉर्पियो द्वारा टक्कर मारे जाने से ई-रिक्शा सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये, जिसका इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में किया जा रहा है. मृतका की पहचान प्रखंड के बसमतिया गांव निवासी महेश यादव की 50 वर्षीय पत्नी अंगिया देवी के रूप में की गयी. मिली जानकारी के मुताबिक महेशलेटा पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गोड्डीह पैक्स गोदाम से वोट डालकर घर जाने के लिए मृतका ई-रिक्शा में बैठी हुई थी, तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में स्कॉर्पियो भी गड्ढे में चला गया था, जिसे निकाला जा रहा है. वहीं दूसरी ओर खुटुकपार पंचायत के पैक्स गोदाम के निकट एक ई-रिक्शा पलटने से एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
तीन वाहनों की आपस में हुई टक्कर, ई-रिक्शा चालक गंभीर जख्मी
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के रामनगर एवं नंदपुर ढाला के बीच एनएच 80 पर तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. हादसे में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला निवासी चतुरी साव के पुत्र ई-रिक्शा चालक अजय साव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ई-रिक्शा चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. वहां से उससे बेहतर इलाज के लिए नाजुक स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक एक बालू लोड हाईवा मुंगेर की ओर जा रही थी. हाइवा का आगे का चक्का ब्लास्ट होने की वजह से गाड़ी असंतुलित हो गयी और सामने से आ रही पिकअप मालवाहक से टकरा गयी. दोनों वाहनों की टक्कर के बाद ई-रिक्शा भी हादसे की चपेट में आ गया. पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है