Loading election data...

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पुत्र जख्मी

जिला मुख्यालय कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार हाजी मार्केट के समीप शनिवार की सुबह, डेयरी वाहन व बाइक में हुई टक्कर में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:55 PM
an image

लखीसराय. जिला मुख्यालय कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार हाजी मार्केट के समीप शनिवार की सुबह, डेयरी वाहन व बाइक में हुई टक्कर में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया है, जिसका सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं जानकारी मिलने पर कवैया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया. जबकि पूर्व वार्ड पार्षद अमरजीत प्रजापति एवं पुलिस द्वारा परिजनों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. मृतक की पहचान किऊल बस्ती गोसाई टोला वार्ड संख्या 21 के चांदो मंडल की वृद्ध पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है. महिला अपने पुत्र के साथ बाइक से छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान करने जा रही थी. इसी क्रम में हाजी मार्केट के पास तेज रफ्तार दूध वाली गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. कवैया पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

गड्ढे में गिरा ई-रिक्शा, किशोर की मौत, महिला घायल

लखीसराय. रामगढ़ चौक थाना अंतर्गत बिहटा गांव के समीप ई-रिक्शा असंतुलित होकर गड्ढे में गिर पड़ा, जिसमें एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं एक महिला घायल हो गयी है. जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा से बिहटा निवासी कन्हैया मंडल के 17 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार अपने घर लौट रहा था कि अचानक ई रिक्शा असंतुलित होकर गड्ढे में गिर पड़ा, जिससे किशोर ई रिक्शा के अंदर दब गया. वहीं बिल्लो निवासी स्व रवि दास की पत्नी ऊषा देवी भी गड्ढे में गिर पड़ी. रामगढ़ चौक की पुलिस दोनों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने किशोर को मृतक घोषित कर दिया. वहीं घायल महिला का इलाज कराया जा रहा हैं. मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित, जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल मामले की जानकारी ले रहे थे.

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, एक की स्थिति गंभीर

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक से बड़हिया की ओर जाने वाली एनएच 80 टोल गेट के पूर्व बाइपास मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बड़हिया की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने दोनों युवक को रौंद दिया, जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर संस्थान रेफर करने के बाद परिजन बेगूसराय स्थित निजी अस्पताल ले गये. दोनों की पहचान कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड किऊल बस्ती वार्ड संख्या 22 निवासी भगवती मंडल के 24 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं स्व महेश मंडल के 23 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार उर्फ लंबू के रूप में हुई है. वहीं बेगूसराय स्थित निजी अस्पताल से भी इलाज के बाद रोहित कुमार को पटना रेफर कर दिया है. जबकि सुजीत का इलाज बेगूसराय में ही चल रहा है.

गड्ढे में गिरा ई-रिक्शा, तीन महिलाएं हुईं चोटिल

सूर्यगढ़ा. किऊल-जमालपुर रेलखंड के मध्य स्थित दैता बांध रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक ई-रिक्शा अंडरपास के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर गया. हादसे में ई रिक्शा पर सवार तीन महिलाओं के चोटिल होने की सूचना है. घटना शनिवार सुबह की है. बता दें कि गंगा स्नान कर लौट रही महिलाएं ई-रिक्शा पर सवार होकर इसी रास्ते अपने घर जा रही थी. तभी संकीर्ण रास्ते में ई-रिक्शा असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया. यह इत्तेफाक रहा की घटना में कोई भी लोग गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version