बेहोश अवस्था में मिली महिला, इलाज के दौरान मौत

नगर कालेज गंगा घाट पर रविवार को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेहोशी की हालत में पायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:07 PM

बड़हिया. नगर कालेज गंगा घाट पर रविवार को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेहोशी की हालत में पायी गयी. जिसे स्थानीय ग्रामीणों एवं नप कर्मियों ने इलाज के लिये रेफ़रल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. महिला गोरे रंग की दुबली पतली बुजुर्ग महिला लाल रंग की साड़ी ब्लाउज पहने है. जानकारी के अनुसार महिला काफी देर से गंगा घाट पर बेहोशी की हालत में सोयी थी. वह अपना नाम पता कुछ नहीं बता पा रही थी.

वलीपुर गांव में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग

सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में वर्चस्व को लेकर फायरिंग किये जाने की सूचना है. घटना शनिवार देर शाम की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो राउंड फायरिंग होने की जानकारी दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया. पिपरिया थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि फायरिंग किसने की और क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है. सूचना के बाद पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. मामले को लेकर अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version