छज्जा गिरने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
नगर परिषद क्षेत्र के गरीबनगर गांव में मंगलवार की शाम छज्जा गिरने से स्व रोहन मिस्त्री की 65 वर्षीय पत्नी उमा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी.
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के गरीबनगर गांव में मंगलवार की शाम छज्जा गिरने से स्व रोहन मिस्त्री की 65 वर्षीय पत्नी उमा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. जिसकी बुधवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम एक पुआल लोड ट्रैक्टर ने गरीब नगर गांव में ही दीवार पर डाले गए छज्जा में टक्कर मार दिया था, जिससे छज्जा टूट कर गिर गया. हादसे में उमा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया था. वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक पीएमसीएच में ही इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गयी. हादसे में इसी गांव के एक अन्य महिला इंदू देवी जख्मी हो गयी थी, जिसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है