विवाहि से शारीरिक शोषण, नाबालिग धराया

रामपुर इंगलिश गांव में एक 17 वर्षीय किशोर पर विवाहिता का छह माह तक लगातार शारीरिक शोषण का आरोप लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:51 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर इंगलिश गांव में एक 17 वर्षीय किशोर पर विवाहिता का छह माह तक लगातार शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी का शिकायतकर्ता के घर आना-जाना था. जब शिकायतकर्ता का पति घर पर नहीं होता तो आरोपी शिकायतकर्ता को बहला- फुसलाकर उससे शादी करने की बात कह लगातार छह माह उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब शिकायतकर्ता के पति को मामले की जानकारी हुई तो उसने शिकायतकर्ता को घर से चले जाने के लिए कहा. जब शिकायतकर्ता आरोपी से शादी करने कही तो उसने शादी से इंकार कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि आरोपी दोनों नाबालिग है. जिस वजह से उसे किशोर न्यायालय भेज दिया. इधर, शिकायतकर्ता के पति ने बताया कि उनकी पत्नी का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध है. जब वे काम से बाहर चले जाते थे तो दोनों मिलते थे और अवैध संबंध बनाते थे. प्रेमी के कहने पर उसकी पत्नी नशे की दवा खिलाकर प्रेमी संग रंगरलियां मनाती थी. पांच दिन पूर्व खेत में दोनों को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पड़ा था. ग्रामीण पंचायत के बाद मामला थाना पहुंचा. विवाहिता का पति अब उसको रखने के लिए तैयार नहीं है. इधर, प्रेमी भी शादी के लिए राजी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version