बैंक से राशि निकाल कर जा रही महिला से छिनतई

बैंक से राशि निकाल कर जा रही महिला से छिनतई

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:40 PM

लखीसराय. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के जमुई रोड खैरी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर एक महिला से 30 हजार रुपये की छिनतई उच्चकों द्वारा कर ली गयी, जिसको लेकर महिला द्वारा थाना में शिकायत की गयी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उच्चके की पहचान में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार खैरी गांव निवासी एक महिला जमुई मोड़ के समीप पीएनबी बैंक से 30 हजार रुपये राशि निकाल कर उसे थैले में रखकर महिला अपने गांव ई-रिक्शा पर सवार होकर जा रही थी, इसी दौरान बैंक से ही घात लगाये उच्चके ने उसका पीछा करते हुए ई-रिक्शा पर ही सवार महिला का थैला झपटकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version