19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई के ससुराल में विवाहिता की गला दबाकर हत्या

टाउन थाना क्षेत्र के कुरौता गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है.

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के कुरौता गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपियों के द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए मरांची थाना क्षेत्र के गंगा घाट ले जाया गया. जहां मृतका के भाई की सूचना पर मरांची पुलिस ने शव बरामद कर कार्रवाई शुरू की. इस संबंध में मरांची थानाध्यक्ष सौरव सिंधु ने बताया कि लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अवधेश यादव की 28 वर्षीय पत्नी लवली कुमारी का शव मरांची घाट से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि लवली शेखपुरा सदर अस्पताल में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करती थी. लवली शेखपुरा जिला के मखदुमपुर निवासी स्व. धनेश्वर यादव की पुत्री थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भाई नीरज कुमार की सूचना पर शव को बरामद किया गया है. मृतका के गले में फंदा का निशान है. जिससे लगता है कि मृतका की गमछा से गला दबने से मौत हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका अपने भाई नीरज कुमार के ससुराल लखीसराय थाना क्षेत्र के कुरौता खीरू यादव के यहां गयी थी. जहां उसकी मौत हुई है. लवली अपने भाई नीरज के साला गुलशन कुमार से संबंध की भी बात कही जा रही है. गुलशन शेखपुरा में भी रहा करता था. लवली से गुलशन के द्वारा कुछ पैसों का भी लेनदेन की बात कही जा रही है. जिसे मांगने के लिए वह गुलशन के घर कुरौता गयी थी. जहां उसकी मौत हुई. घटना के बाद शव का अंतिम संस्कार किये जाने का प्रयास किया गया, जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस बाढ़ भेज दिया गया है. वहीं मृतका के भाई नीरज कुमार के बयान पर गुलशन कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गयी है. वहीं इस संबंध में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि घटना की उन्हें मृतका के परिवार वालों के द्वारा जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि लखीसराय में केस दर्ज कर देते हैं. बाद में मरांची थाना की पुलिस ने अपने यहां मामला दर्ज करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें