18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 महिलाओं से 55 लाख लेकर महिला ठग हुई फरार

थाना क्षेत्र से एक महिला ठग के द्वारा अन्य 14 महिलाओं से 55 लाख रुपये धोखाधड़ी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है.

14 महिलाओं ने नौ बैंकों से लेकर दिया था पैसा

कजरा. थाना क्षेत्र से एक महिला ठग के द्वारा अन्य 14 महिलाओं से 55 लाख रुपये धोखाधड़ी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. मामला कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव का है. गांव की एक महिला द्वारा कुल 14 अलग-अलग महिलाओं के माध्यम से नौ अलग-अलग बैंकों से लोन के रूप में राशि लेकर फरार हो जाने की बात कही जा रही है. मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंकों के प्रतिनिधि द्वारा लोन चुकाने का दबाव उन 14 महिलाओं को दिया जाने लगा. जिसमें विभिन्न बैंकों कंपनियों के वसूली एजेंट द्वारा महिला के घर पर जाकर तकादा किये जाने पर मामला उजागर होने लगा. बताया जा रहा है कि फरार महिला बीते वर्ष के सितंबर माह से ही फरार बतायी जा रही है. हालांकि अभी तक इस संबंध में पुलिस के समक्ष किसी महिला ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है.

इन महिलाओं से ली गयी राशि

जिन महिलाओं से राशि ली गयी है, उनमें सहमालपुर गांव निवासी उषा देवी से पांच लाख, आनो देवी से तीन लाख, कंचन देवी से पांच लाख, सुनीता देवी से चार लाख, रूको देवी से दो लाख, कोकिला देवी से दो लाख, अंजली देवी से छह लाख, करूणा देवी से तीन लाख, पूनम देवी से तीन लाख, सजनी देवी से दो लाख, पूनम देवी से डेढ़ लाख, रूबी देवी से तीन लाख, मौसम देवी से एक लाख व नूतन देवी से 35 हजार रुपये लिये जान की बात कही जा रही है. इनके अलावा जिसमें कई महिलाओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उसने गहने गिरवी रख कर उसे छह लाख रुपये दिये थे.

ठग ने घर बनाने व बिजनेस करने के नाम पर लिया था पैसा

ग्रुप की कई महिलाओं ने बताया कि उसने कहा था कि घर बनाकर नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं, पैसों की जरूरत है. मदद कीजिये, पैसे आते ही वापस कर देंगे. इतना ही नहीं अगर किसी तरह की परेशानी हुई तो जमीन बेचकर पैसे देंगे. वहीं महिला ठग ने अपने हिस्से की कुछ जमीन 09 लाख रुपये में बेच भी दी और वह पैसे भी लेकर फरार हो गयी.

फोन भी आ रहा बंद

ग्रुप की महिलाओं और बैंककर्मी द्वारा पैसे वसूली को लेकर लगातार फोन किया जा रहा है. महिला का फोन लगातार बंद आ रहा है. अगर कभी ऑन हुआ भी तो फोन लगने पर उठा नहीं रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें