बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोली गांव में संदिग्ध अवस्था में एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान कोली निवासी विशो रविदास की 60 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है.
हलसी थाना क्षेत्र के कोली गांव की घटना,
शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस,
प्रतिनिधि, हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोली गांव में संदिग्ध अवस्था में एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान कोली निवासी विशो रविदास की 60 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतका शोभा देवी का पति बाहर रहकर कार्य करता है और वह मवि में रसोइया के रूप में कार्यरत हैं. घर पर उसके अलावा कोई नहीं रहता था. घटना की जानकारी तब मिली जब दो दिनों से शोभा देवी के स्कूल नहीं जाने पर प्रधानाचार्य उसके घर शुक्रवार को देखने गये थे. घर के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और वहां से दुर्गंध आ रही थी. अंदर जाकर देखा तो शोभा देवी मृत पड़ी हुई थी व उसके शरीर पर फोड़ा पड़ा था. इस संबंध में मवि कोली के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विगत 18 सितंबर को वह स्कूल आयी थी. उनके द्वारा पता लगाया गया तो जानकारी मिली कि वह बीमार है. वहीं शुक्रवार को भी स्कूल नहीं पहुंचने पर जब उसके घर जाकर पता लगाया गया तो उसे कमरे में मृत पाया गया. हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था व महिला बिछावन पर पड़ी हुई थी. शव को कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है