दुष्कर्म में असफल युवकों ने महिला का सिर दीवार में पटक कर फोड़ा

दुष्कर्म में असफल युवकों ने महिला का सिर दीवार में पटक कर फोड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:46 PM

तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास असफल होने पर सिर दीवार में पटक कर घायल कर दिया. इस को लेकर पीड़िता ने मिल्की जोरारी गांव के ही सन्नी मंडल और उगेश कुमार पर आरोप लगाते हुए महिला ने थाने में आवेदन दिया है. हलांकि मामला 5 फरवरी है. आवेदन में महिला ने कहा है कि मेरा पति बाहर काम करता है. इसी का फायदा उठाकर सन्नी व उगेश 5 फरवरी की तड़के 3 बजे मेरे घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा. इतना ही नहीं इन दोनों ने दुष्कर्म करने की नीयत से मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया और हाथापाई करने लगा. जब मैंने विरोध किया दोनों मुझे पकड़ कर मेरा सिर दीवार पर पटक दिया. जिससे मेरा सिर फट गया. भागने के क्रम में उन दोनों ने कान की सोने की बाली, नाक का बेसर तथा तकिया के नीचे रखा हुआ 15 हजार रुपया नगद लेकर फरार हो गया. महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. फिल्हाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले को लेकर तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version