15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या का आरोप

महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या का आरोप

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़हिया कॉलेज घाट से बोरे में बंद एक महिला का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है. शव का उसके परिजन अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर रहे थे. मृतक महिला के मायके वाले गंगा घाट पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर शव का अंतिम संस्कार करने से रुकवाया. जिसकी पहचान महिसोना निवासी अवधेश सिंह की पुत्री रजनी देवी के रूप में हुई है. बता दें कि रजनी देवी की शादी बड़हिया थाना क्षेत्र स्थित चुहरचक निवासी विजय सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह से 15 वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों साथ-साथ रह रहे थे. रजनी देवी सोमवार की देर पति से हुए विवाद को लेकर मंगलवार के सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने क्षत-विक्षत शव को रेलवे ट्रेक से आनन-फानन में बोरे में उठाकर अंतिम संस्कार के लिये बड़हिया गंगा घाट ले गये. इधर, इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को मिलने के बाद उन्होंने बड़हिया पहुंचकर पुलिस की सहायता से शव को बड़हिया थाना लाया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि रजनी के पति एवं सास दहेज को लेकर अक्सर मारपीट करते थे. दहेज के चलते ही धारदार हथियार से हत्या कर शव को जलाने के लिए बड़हिया कॉलेज गंगा घाट ले जा रहे थे. सूचना मिलते ही परिजनों ने बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बड़हिया पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि मृतका के दो पुत्र उत्कृष्ट व उद्भव के सिर से मां की ममता का छाया उठ गया है. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि विवाहिता का शव रेलवे ट्रैक से ससुराल वालों ने बरामद किया है. प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटकर मौत की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें