स्वावलंबी बनने के लिए महिलाएं ले रहीं खादी सूत कटाई प्रशिक्षण

हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थिति दिव्य ज्योति दर्पण फाउंडेशन हलसी के द्वारा खादी सूत कटाई प्रशिक्षण शिविर लगाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:55 PM

लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थिति दिव्य ज्योति दर्पण फाउंडेशन हलसी के द्वारा खादी सूत कटाई प्रशिक्षण शिविर लगाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें आसपास की दर्जनों महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार से जोड़ा जायेगा. पहले के समय में औरतें घरों में खाली समय में सूत काटकर पैसे कमाती थीं. एक बार फिर से इसके माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. उद्योग विभाग के द्वारा हलसी गांव में दिव्या ज्योति दर्पण फाउंडेशन में इस प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार, हलसी एसबीआइ शाखा प्रबंधक इरशाद यूनुस के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. वहीं मंच संचालन पायनियर विजन अकादमी के निर्देशक सुजीत कुमार के द्वारा किया गया. दिव्य ज्योति फाउंडेशन के सचिव सुधीर सिंह के द्वारा आये हुए अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. खादी ग्रामोद्योग असिस्टेंट ट्रेनिंग ऑफिसर एसएन मांडनी एवं असिस्टेंट ट्रेनिंग प्रवीण कुमार ने कहा कि एक बार फिर से खादी उद्योग को गांव-गांव तक पहुंचाने की पहल शुरू हो चुकी है. एक माह तक यहां महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. एक माह के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु को मानदेय के रूप में 1500 रुपये दिये जायेंगे. अभी लगभग 20 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को कुंडी तैयार करना होगा, जो महिला जितना कुंडी तैयार करेंगी, उसमें प्रत्येक कुंडी पर 10 रुपये दिये जायेंगे. मौके पर सचिव सुधीर सिंह, शुभम कुमार, रौशन कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version