समय पर लक्ष्य हासिल कर महिला पर्यवेक्षक जमा करें सर्टिफिकेट: डीपीओ

प्रधानमंत्री वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर डीपीओ वंदना पांडेय ने बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:30 PM

लखीसराय. प्रधानमंत्री वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर डीपीओ वंदना पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि प्रधानमंत्री वंदना योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए आदेश दिया गया. बैठक में कहा गया कि लक्ष्य को पूरा करा कर महिला पर्यवेक्षक सेविका से प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्यालय को उपलब्ध करायें. वहीं लाभार्थी का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर पोषण प्रेरक पोर्टल पर अपलोड करें, सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड से सत्यापन कर लाभुकों का मोबाइल वेरिफिकेशन भी किया जाय. वहीं मानदेय खाता को केवाईसी करने के लिए कहा गया है. जबकि आयुष्मान कार्ड बनने में सभी सेविका को सहायता किये जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में सीडीपीओ रीमा कुमारी, विभा कुमारी, रूबी कुमारी, मुक्ता कुमारी के साथ-साथ महिला पर्यवेक्षक संगीता कुमारी, निशा कुमारी, दीप्ति कुमारी, नवनीत कुमारी, कौशल्या कुमारी समेत प्रखंड समन्वयक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version