जितिया पर्व को लेकर महिलाओं ने किया गंगा स्नान
संतान की सुख-समृद्धि के लिये रखे जाने वाले जितिया व्रत को लेकर महिला श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया.
बड़हिया. संतान की सुख-समृद्धि के लिये रखे जाने वाले जितिया व्रत को लेकर महिला श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचीं. उन्होंने गंगा स्नान के बाद गंगा की पूजा-अर्चना की. अपने संतान की दीर्घायु के लिए आशीर्वाद मांगा. ऐसी मान्यता है कि जितिया व्रत करने से संतान की आयु में वृद्धि होती है और उनके रोग दोष दूर हो जाते हैं. यह पर्व आश्विन महीने में कृष्ण पक्ष के सातवें से नौवें चंद्र दिवस तक तीन दिन के लिए मनाया जाता है. इस व्रत के पहले दिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले जागकर स्नान करके पूजा करती हैं, फिर एक बार भोजन ग्रहण करती हैं. उसके बाद पूरे दिन निर्जला रहती हैं. दूसरे दिन सुबह स्नान के बाद महिलाएं पूजा-पाठ कर फिर निर्जला व्रत रखती हैं व तीसरे दिन इसका पारण करती हैं. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं अन्न-जल ग्रहण कर सकती हैं. इस व्रत में गंगा स्नान का खास महत्व माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है