अंडर-14 व अंडर-18 वूमेंस खो-खो स्टेट टीम सिलेक्शन का हुआ ट्रायल
सूर्यगढ़ा. अंडर 14 एवं अंडर 18 वुमन खो-खो स्टेट टीम चयन के लिए रविवार को स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में ट्रायल का आयोजन हुआ. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नई दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा प्रायोजित इस स्टेट टीम सिलेक्शन ट्रायल में राज्य भर के 38 जिले के 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया. स्मिता खेलो इंडिया वूमेंस खो-खो लीग के तहत इस सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा किया गया था. इस स्टेट टीम सिलेक्शन ट्रायल का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, नयी दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा के निदेशक सह नगर परिषद सूर्यगढ़ा के वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद, सूर्यगढ़ा नगर परिषद की सभापति रूपम देवी के प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता सजन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिलाधिकारी ने खेल मैदान में नारियल तोड़कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर डीएम ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पहले लोग कहते थे खेलोगे-धूपोगे होगे खराब और पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, लेकिन अब परिस्थितियों बदल गयी है. आप खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं. खेलने से करियर के साथ-साथ आपका फिटनेस भी बना रहेगा. शरीर के साथ-साथ आपका मस्तिष्क भी बेहतर होगा और आप टीम भावना के साथ वर्क कर पायेंगे. आप खेलेंगे तभी आगे आगे बढ़ेंगे. उन्होंने खिलाड़ियों को जीत हार की परवाह किये बगैर अपने बेस्ट प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है