28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhiarai News : बड़े पैमाने पर कर्मियों के तबादले के बाद कार्य में तेजी आने की संभावना

दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों व अमीन का हुआ है तबादला

लखीसराय.

डीएम रजनीकांत के नेतृत्व में जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक दर्जन कर्मियों एवं अमीन का तबादला किया गया है. कर्मी व अमीन के तबादले के बाद कार्यों में सुधार होने की पूरी संभावना है. बता दें कि तीन साल से एक ही जगह रहने वाले कर्मियों व अमीन का तबादला किया गया है. वर्तमान व नये पदस्थापन किये गये कर्मी में सहायक कार्यपालक, अमीन, राजस्व कर्मचारी शामिल हैं. विजय कुमार मालाकार को अनुमंडलीय कार्यालय से आपूर्ति कार्यालय लखीसराय, शारदा किरण को अनुमंडल कार्यालय से आपूर्ति कार्यालय लखीसराय, सदर अंचल के प्रमोद दास को बड़हिया अंचल, राकेश कुमार अनुमंडल कार्यालय से प्रखंड कार्यालय बड़हिया, गुंजन सिंह को प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा से अंचल कार्यालय पिपरिया, रामबली कुमार को बीडीओ कार्यालय पिपरिया से बीडीओ कार्यालय सूर्यगढ़ा, सीतांशु कुमार को बीडीओ कार्यालय हलसी से एसडीओ कार्यालय लखीसराय, शंभु कुमार को बीडीओ कार्यालय लखीसराय से बीडीओ कार्यालय बड़हिया, पुष्पा कुमारी का सदर बीडीओ कार्यालय से सदर अंचल कार्यालय तबादला किया गया है. वहीं दो राजस्व कर्मचारी का भी तबादला किया गया है. सदर अंचल लखीसराय के सुशील कुमार का बड़हिया अंचल एवं रामजतन शर्मा सूर्यगढ़ा का लखीसराय अंचल कार्यालय तबादला किया गया है. जबकि एक दर्जन कार्यपालक सहायक का भी तबादला किया गया है. अंचल कार्यालय लखीसराय के शक्ति कुमार का सूर्यगढ़ा अंचल, त्रिभुवन कुमार का सूर्यगढ़ा से लखीसराय अंचल, सुप्रिया कुमारी को हलसी से रामगढ़ अंचल, अजीत कुमार सिंह को रामगढ़ से हलसी अंचल, राजकुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार पंकज का जिला लोक शिकायत से अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण लखीसराय तबादला किया गया है. वहीं जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, सुनीता कुमारी का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण से जिला लोक शिकायत निवारण तबादला किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें