सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के कारण कार्य को रोका
क्षेत्र अंतर्गत कजरा अभयपुर पथ से पीडब्ल्यूडी सड़क से विषहरी स्थान सहमालपुर तक केंद्रीय विशेष सहायता योजना से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत कजरा अभयपुर पथ से पीडब्ल्यूडी सड़क से विषहरी स्थान सहमालपुर तक केंद्रीय विशेष सहायता योजना से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही कार्य की देखरेख के लिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल लखीसराय को करना है. एक सप्ताह पूर्व ही योजना स्थल पर योजना का बोर्ड नहीं होने के कारण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होने कर एसडीओ आरती कुमारी द्वारा कार्य को बंद करवाया गया, साथ ही कहा गया था कि कार्य में सुधार कर शुरू किया जायेगा. सोमवार को सुबह से ही योजना स्थल पर बिना योजना का बोर्ड लगाये कार्य शुरू किया गया है, जिससे सड़क निर्माण में हो रहे सामग्री का पता नहीं चल पाता है. वहीं विभाग भी इसके प्रति काफी उदासीन नजर आता है, यदि विभाग सड़क निर्माण पर पैनी नजर रखें तो सड़क निर्माण काफी बेहतर हो सकती है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्य पर संवेदक अपने मनवाने तरीके से कार्य कर बाद में योजना का बोर्ड लगाते हैं ताकि सड़क के गुणवत्ता पर किसी तरह का कोई प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं हो. वहीं पीरीबाजार क्षेत्र में लगातार धड़ल्ले से इस तरह का कार्य हो रहा है, जिसमें विभाग की लापरवाही साफ नजर आती है, यदि विभाग सड़क निर्माण के प्रति सजग हो तो सड़क निर्माण का कार्य बेहतर होगा. वहीं मामले को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र को मामले से अवगत करवाने पर उन्होंने कहा कि ठीक है हम देखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है