28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ कर्मियों का धरना प्रदर्शन

एसीपीएल इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड प्लास्टिक बैग कंपनी के दर्जनों कर्मी व ग्रामीणों ने मंगलवार को कैंदी स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

हलसी. प्रखंड के कुमैठा में स्थित एसीपीएल इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड प्लास्टिक बैग कंपनी के दर्जनों कर्मी व ग्रामीणों ने मंगलवार को कैंदी स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया. कंपनी के कर्मियों व ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग के द्वारा क्षेत्र में बिजली ठीक से नहीं उपलब्ध कराने की वजह से ग्रामीण सहित छोटे उद्योग फैक्ट्री में भी हो रही है. जिसे लेकर फैक्ट्री के संचालक सहित दर्जनों कर्मी भी पावर सब स्टेशन में धरने पर बैठकर जमकर हंगामा किया. इस संबंध में फैक्ट्री के मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि उन लोगों ने बेरोजगारी दूर करने के लिए फैक्ट्री की स्थापना की थी, जिसे डेढ़ साल पूर्व चालू किया गया था. हमें पावर का सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं मिलने के कारण हमारे सारे कर्मी बेरोजगारी के कगार पर हैं और अगर बंद हुआ तो पूर्ण रूप से वे लोग बेरोजगार हो जायेंगे. फैक्ट्री की स्थिति ऐसी है कि फैक्ट्री चलने के कगार पर नहीं है. उन्होंने कहा की 33 केवी हम लोगों को पूर्ण रूप से सप्लायर नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा की इस विषय में पूरे अधिकारियों के बार फोन तथा आवेदन दिया गया है. प्रखंड के जेई से लेकर लखीसराय एसडीइओ, मुंगेर एसी सहित इन सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी को भी सूचित किया गया है, इसके बावजूद भी उनकी फैक्ट्री में 33 हजार केवी का सप्लाय पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि आज से डेढ़ महीना पूर्व उनकी कंपनी में उपयोग के अनुसार बिजली मिलता आ रहा था. किसी तरह की समस्या नहीं थी, लेकिन पिछले एक महीना से बिजली ठीक से नहीं मिलने के कारण उनकी फैक्ट्री की स्थिति चरमरा गयी है. इन दिनों उनकी फैक्ट्री के बाहर से आए हुए मजदूर एवं क्षेत्रीय मजदूर भी फैक्ट्री का काम छोड़ कर बाहर जाने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो वे लोग इसके लिए बार-बार धरना देते रहेंगे. उन्होंने बिजली विभाग की पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा की 33 हजार केवी को जल्द से जल्द सुधार किया जाय. जिससे उनकी फैक्ट्री फिर से सुचारू रूप से चालू कंडीशन में आ सके और लोगों की बेरोजगारी दूर हो सके. इस संबंध कैंदी सब स्टेशन के कनीय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी ने बताया कि इन दोनों प्रखंड क्षेत्र में किसान अपने खेत में धान बोने को लेकर अधिक बिजली खपत करते हैं. जिसको लेकर इन दिनों परेशानी हो रही है. बिजली की सप्लाय की समस्या जल्द से जल्द दूर कर दिया जायेगा. 33 हजार केवी में जोर-शोर से काम चल रहा है. मौके पर कंपनी के कर्मी राकेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, छोटू कुमार, सुभाष कुमार, विकास कुमार, सुधीर मंडल, सरोज कुमार, चंदन कुमार, छोटू कुमार, पंकज कुमार, सुमित कुमार, अनुज कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें