15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कर्मी सफाई कार्य का भेजें फोटो

प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कर्मी सफाई कार्य का भेजें फोटो

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिव व स्वच्छता कर्मी एवं पंचायत कार्यपालक सहायक बैठक की. जिसमें स्पष्ट रूप से जहां स्वच्छता कर्मियों के कार्य में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया गया. वहीं बताया कि सभी कार्यरत प्रखंड के स्वच्छता कर्मियों को मानदेय उनके खाते पर भेजी जायेगी. बैठक में प्रत्येक पंचायत में स्वच्छता सामग्री ई-रिक्शा पेडल रिक्शा एवं प्रत्येक वार्ड में कार्यरत स्वच्छता कर्मी की जानकारी एवं बताया कि जितने भी पंचायत में ई-रिक्शा या फिर पेडल रिक्शा कार्यरत नहीं है, उन सभी को एक सप्ताह के अंदर मरम्मती करवाकर पूर्ण रूपेण कार्य में लायें, साथ ही साथ सभी पंचायत के कचरा प्रसंस्करण इकाई पर गीले कचरे से बनने वाले खाद की जानकारी ली. साथ ही साथ सुरारी इमामनगर पंचायत में कार्यरत कचरा प्रसंस्करण इकाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के हिदायत वहां के संबंधित पंचायत सचिव को दी गयी. उन्होंने बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत कुल 21 हजार 298 घर हैं. जिसमें मात्र 209 घर से ही यूजर चार्ज की राशि प्राप्त हो रही है. इस सीमा को भी बढ़ाने की आवश्यकता है. इसलिए पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मियों को पंचायत के प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए प्रतिदिन किये गये कार्य का फोटो व्हाट्सएप पर भेजना सुनिश्चित करेंगे. तभी उनका मानदेय दिया जायेगा. प्रखंड के सभी आम लोगों से स्वच्छता की राशि प्रति घर 30 रुपये प्रतिमाह देने प्रेरित किया जायेगा. तेतरहाट बाजार एवं रामगढ़ चौक बाजार में स्वच्छता की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. मौके पर प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार चौधरी, पंचायत सचिव श्याम कुमार, शिवालक महतो आदि सभी पंचायत के स्वच्छता सहित पर्यवेक्षक कार्यपालक सहायक शंभू कुमार आदित्य राज विद्यानंद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें