सात सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

पैक्स चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 6:44 PM

लखीसराय. पैक्स चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व लोदिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर सिंह ने की. बाद में धरनार्थियों ने डीएम के नाम से एक ज्ञापन सौंपा. डीएम मिथिलेश मिश्र को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि पैक्स चुनाव में शराब, कालाधन एवं सहकारिता माफिया ने प्रशासन के मेल नंगा नाच किया. दामोदरपुर पैक्स में बीडीओ ने जीते हुए प्रत्याशी को एक वोट से हरा कर पांच वोट से हारे हुए प्रत्याशी को विजयी का प्रमाण पत्र दे दिया. बीडीओ पर लखीसराय व्यापार मंडल चुनाव में भी गड़बड़ी किये जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है. ज्ञापन में बाढ़ राहत से वंचित प्रभावित परिवारों को राहत अनुदान देने, हलसी प्रखंड के सिरखिंडी पैक्स के पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स प्रबंधक पर प्राथिमिकी दर्ज करने, नौमा गांव स्थित पैक्स गोदाम को हटाने एवं जिले के सहकारिता माफिया के अकूत संपत्ति को जब्त करने सहित कई मांग शामिल है. धरना देने वालों में कमल किशोर सिंह, पवन कुमार, राजेश कुमार, विनोद सिंह, प्रभाष कुमार, लक्षमण मंडल, चांदी देवी, रजनी देवी, राजीव यादव, सिंटू यादव, सूबेलाल पासवान, अमित कुमार, पुनाय यादव, राजू यादव एवं अरुण ठाकुर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version