ललन सिंह की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजयी जुलूस
मुंगेर लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने राजद प्रत्याशी रहे कुमारी अनिता को बड़े अंतर 80 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया.
बड़हिया. लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. मुंगेर लोकसभा सीट से जदयू पार्टी की जीत हुई है. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने राजद प्रत्याशी रहे कुमारी अनिता को बड़े अंतर 80 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया. ललन सिंह के जीत के बाद बुधवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की ओर से बड़हिया नगर में विजय जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और बड़हिया लोहिया चौक से विजय जुलूस निकाल कर नागवती स्थान, वाहापुर, हाहा बगला, जगदंबा स्थान, कृष्णाचौक, बड़हिया बाजार होते लोहिया चौक आकर समाप्त हो गया. इस दौरान लोगों को लड्डू खिलाकर बधाई दिया. विजय जुलूस में जदयू नेता संजीव कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी. बड़हिया लोहिया चौक पर आतिशबाजी भी की गयी. बम पटाखे छोड़े गये. कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू नेता कन्हैया कुमार, नप के सभापति गौरव कुमार, सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, भाजपा के नरोत्तम कुमार, संजय कुमार, गोपाल कुमार, प्रभात कुमार, मनोज ठाकुर, मनीष कुमार, साहिल कुमार, रामशोभा सिंह आदि मौजूद थे.
एनडीए को बहुमत मिलने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
लखीसराय. व्यवहार न्यायालय परिसर में एनडीए समर्थक अधिवक्ताओं के द्वारा केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिलने को लेकर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलायी. वहीं अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. मौके पर वरीय अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, जिला विधिज्ञ संघ के सचिव सुबोध कुमार, अधिवक्ता बासुकी नंदन सिंह, विजय कुमार, रामविलास सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार निराला, शंभू शरण सिंह, अतेंद्र सिंह आदि दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बासुकी नंदन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार में लगातार तीसरी बार बहुमत प्राप्त कर नरेंद्र मोदी ने या साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है. भारत की जनता ने तीसरी बार एनडीए को पूर्ण बहुमत देकर नरेंद्र मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है. इसके लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ ही साथ मुंगेर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद राजीव रंजन सिंह ललन की जीत को लेकर भी बधाई एवं शुभकामनाएं मुंगेर लोकसभा की जनता को दिया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह की जीत पर कार्यकर्ताओं की खुशी
सूर्यगढ़ा. एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के लोकसभा चुनाव में विजयी होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी है. उनकी जीत पर टाल फसल सुरक्षा समिति टालवंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक द्वारा छह जून 2024 गुरुवार को कोनीपार गांव की श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी काली माता मंदिर में श्री सत्यनारायण पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. समिति के महासचिव संदेश पटेल ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद ललन सिंह के दोबारा सांसद चुने जाने पर टाल फसल सुरक्षा समिति के किस सदस्यों में खुशी है.ललन सिंह की जीत से एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष
पीरी बाजार. थाना क्षेत्र में मंगलवार को एनडीए के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. बता दे की मुंगेर लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार एनडीए ने जीत का परचम लहराया है. एनडीए से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करायी है. वे वर्ष 2009 व 2019 में भी मुंगेर सीट से सांसद रह चुके हैं. इस बार उन्होंने राजद के उम्मीदवार कुमारी अनिता को पराजित कर जीत हासिल की. उन्होंने पहले चक्र से ही अपने विरोधी प्रत्याशी राजद की कुमारी अनिता को पीछे रखा. 2024 में मुकाबला कठिन रहा, लेकिन ललन सिंह ने शानदार जीत दर्ज करायी है.उनकी जीत को लेकर जदयू नेता आशुतोष कुमार, बीजेपी नेता सह घोसैठ मुखिया आलोक कुमार, लोसघानी पैक्स अध्यक्ष सह बीजेपी नेता मुरारी कुमार, हरेराम कुमार, महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, चौरा राजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, शिवशंकर सिंह (अधिवक्ता), घोसैठ उप मुखिया धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा पीरी बाजार के प्रांगण में समस्त क्षेत्रवासियों के बीच प्रसाद वितरण किया एवं जीत के लिए जनता का आभार प्रकट किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है